बिहार में चुनाव की तैयारी तेज, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन

Preparations for elections intensify in Bihar, coordination committee formed under the chairmanship of Tejashwi Yadav

Bihar Politics: बिहार में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया।आरजेडी कार्यालय में राज्य में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

Read also-कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द होगी दोबारा शुरू, MEA ने दिया बड़ा अपडेट

यादव ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति गठित करने का निर्णय लिया। मुझे समिति का अध्यक्ष चुना गया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम एकजुट हैं और एकजुट रहकर ही चुनाव लड़ेंगे।’’

Read also-मणिपुर हिंसा में बीरेन सिंह की भूमिका संबंधी Audio clip की प्रामाणिकता पर रिपोर्ट तैयार, कोर्ट में जल्द होगी पेश

तेजस्वी यादव, राजद नेता- हम लोगों की पहली बैठक जो है महागठबंधन की हुई है। हमको लगता है कि काफी हर विषयों पर चर्चा की है। बिहार की क्या स्थिति है बिहार के लोगों की क्या चिंता है इन सभी पर बातचीत हुई है। खास कर बिहार के मुद्दे हैं गरीब के मुद्दे हैं, नौजवान, महिला, बुजुर्ग गरीबी, पलायन, बेरोजगारी सब पर हमलोगों ने चर्चा की है। बिहार के लोगों में बड़ा गुस्सा है नाराजगी है। ये खटारा 20 साल की सरकार से। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *