President Uttarakhand Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगी। इस दौरान वह कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा आश्रम भी जाएंगी। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।दौरे के पहले दिन यानी 2 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
Read also- केरल के CM ने राज्य को ‘अत्यधिक गरीबी से मुक्त’ घोषित किया, विपक्ष ने बताया इसे ‘धोखाधड़ी’
3 नवंबर को राष्ट्रपति देहरादून में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र में उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह नैनीताल पहुंचकर राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में जाएंगी।बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी। इसमें कहा गया है.राष्ट्रपति तीन नवंबर को उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के मौके पर देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगे।
Read also- UK Train Attack : ब्रिटेन में बड़ा हमला, चलती ट्रेन में कई लोगों को मारा चाकू, 10 लोग घायल
बयान के मुताबिक उसी दिन वह नैनीताल में राजभवन की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगी।इसमें कहा गया है कि चार नवंबर को मुर्मू कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा आश्रम का दौरा करेंगी। बयान में कहा गया है, “दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।President Uttarakhand VisitPresident Uttarakhand VisitPresident Uttarakhand VisitPresident Uttarakhand Visit
