Rising Rajasthan Global Investment Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले उन्होंने जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में एक प्रदर्शनी भी देखी।इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद हैं।इस साल 11 दिसंबर तक होने वाले इंवेस्टमेंट समिट का विषय ‘रिप्लेट, रिस्पॉन्सिबल, रेडी’ है।
Read also-Politics: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने किया प्रदर्शनी का दौरा
बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन जल सुरक्षा, टिकाऊ खनन, टिकाऊ वित्त, समावेशी पर्यटन, कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप के विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्रों की मेजबानी करेगा।समिट के दौरान ‘रहने योग्य शहरों के लिए जल प्रबंधन’, ‘उद्योगों की बहुमुखी प्रतिभा- विनिर्माण और उससे आगे’ और ‘व्यापार और पर्यटन’ जैसे विषयों पर भाग लेने वाले देशों के साथ ही आठ देशों के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
Read also-Weather: दिल्ली-NCR में बारिश से लुढका तापमान, IMD ने शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट
तीन दिनों में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और एमएसएमई कॉन्क्लेव भी आयोजित किया जाएगा।राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, कंट्री पवेलियन, स्टार्टअप्स पवेलियन जैसे विषय वाले मंडप शामिल होंगे।समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से ज्यादा देश भाग लेंगे।