अपकमिंग Web Series ‘सिटाडेल’2 में गॉर्जियस लुक में नजर आई प्रियंका चोपड़ा, बदला आंखों का लुक

Priyanka Chopra :

Priyanka Chopra : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल 2 में नजर आने वाली है ।  वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा बेहद गॉर्जियस लुक वायरल हुआ।सिटेडल के लिए नए अवतार में प्रियंका के आंखों का रूप बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही अपनी सीरीज “सिटाडेल” के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

वीडियो हुआ वायरल – प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में वे कार की पिछली सीट पर बैठे हुए अपने न्यू कॉन्टैक्ट लेंस दिखा रही हैं।वीडियो में एक्ट्रेस को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “सिटाडेल के लिए न्यू कॉन्टैक्ट लेंस फोर माई आईस, वट डू यू थिंक?” उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “@सिटाडेलॉनप्राइम प्रैप! हेयर वी गो…!

Read Also:IYC स्थापना दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर दिल्ली कांग्रेस कर रही इस कार्यक्रम का आयोजन

वरुण धवन भी Web Series में आएगे नजर –  एक्शन सीरीज “सिटाडेल” पिछले साल रिलीज हुई थी। इसमें स्टेनली टुकी और एशले कमिंग्स के साथ प्रियंका और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में थे।सीरीज को पिछले साल रिन्यूड किया गया था और जो. रूसो ने सभी एपिसोड का डायरेक्शन किया था।”सिटाडेल” के भारतीय एडीशन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं और इसका टाइटल “सिटाडेल: हनी बनी” है।

Read Also:इस उद्देश्य से हुई थी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, PM मोदी ने लोगों से किया आग्रह

7 नवंबर को रीलिज होगी  – ये राज निदिमोरु और कृष्णा डी. के. डायरेक्टिड सीरीज सात नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी । प्रियंका ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म “द ब्लफ” की शूटिंग पूरी की है, जो रूसो ब्रदर्स के बैनर एजीबीओ स्टूडियो और अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियो से बनी है। इसका डायरेक्शन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया है, जिन्होंने इसे जो बल्लारीनी के साथ मिलकर लिखा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *