(प्रदीप साहू) : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी निजी बसों को परमिट देने, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती करने सहित कई मांगों को लेकर फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। कर्मचारियों ने दो घंटे का रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व विभाग के आला अधिकारियों को सीधे रूप से अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस बार उनका आंदोलन आर-पार का होगा और जरूरत पड़ने पर फिर से रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर सभी यूनियनों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगी।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दादरी बस स्टैंड की कर्मशाला परिसर में एकत्रित हुए और दो घंटे का रोष प्रदर्शन करते हुए आला अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र दिनोद व रणबीर गहलौत की अगुवाई में कर्मचारियों ने प्रदर्शन में सभी यूनियनों को एकजुट होकर संघर्ष में शामिल होने का निर्णय लिया। कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार आला अधिकारियों के साथ सरकार को मांग पूरी करने बारे बात की। मांगे पूरी नहीं होने से कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
Read also:पठान के गाने ने मचाया बवाल, दीपिका-शाहरुख खान का जलाया गया पुतला
कर्मचारी नेता नरेंद्र दिनोद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटोती नहीं होने देंगे, इसके अलावा निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल नहीं करने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज के कर्मचारी एकजुट हैं। इस बार कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने में पीछ़े नहीं हटेंगे। निर्णय लिया है कि 11 जनवरी को परिवहन विभाग के एसीएस का चंडीगढ़ में घेराव करेंगे। सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उसी दिन रोडवेज साझा मोर्चा की कार्यकारिणी मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो कर्मचारी फिर से रोडवेज बसों का चक्का जाम करतेहुए हड़ताल पर जा सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
