Protest Against Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों और हालिया मॉब लिंचिंग की घटना के खिलाफ आज देश भर में प्रदर्शन देखने को मिला।दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद वीएचपी और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर बल प्रयोग भी करना पड़ा। Protest Against Bangladesh:
Read Also:Magh Mela: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोरों पर, QR कोड दिखायेगा श्रद्धालुओं को राह
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे। ये लोग बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर मॉब लिंचिंग और वहां हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के खिलाफ नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां और बैनर उठाए हुए थे, जिन पर लिखा था – “हिंदू रक्त की एक-एक बूंद का हिसाब चाहिए”, “यूनुस सरकार होश में आओ” और “हिंदू हत्याएं बंद करो”। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस का पुतला भी जलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। दिल्ली पुलिस ने तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई थी और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई थी। Protest Against Bangladesh:
प्रदर्शनकारियों ने ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ और ‘बांग्लादेश सरकार होश में आओ’ जैसे नारों के साथ हाई कमीशन के बाहर कड़ा विरोध जताया।यह प्रदर्शन दीपू चंद्र दास की हत्या से जुड़ा है, जिन्हें कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और शव को जलाया। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। बांग्लादेश सरकार ने इस घटना की निंदा की है और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन भारत में हिंदू संगठनों का कहना है कि अंतरिम सरकार यूनुस के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है। इस प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश ने भारत में अपने मिशनों पर सुरक्षा की चिंता जताई है और वीजा सेवाएं भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं। दिल्ली के अलावा कोलकाता, भोपाल और अन्य शहरों में भी इसी मुद्दे पर प्रदर्शन हुए। Protest Against Bangladesh:
भारत सरकार ने भी इस मामले में अपनी चिंता व्यक्त की है और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। हालांकि, दिल्ली की सड़कों पर उमड़ा यह जन विरोध साफ संकेत दे रहा है कि जनता अब ठोस कार्रवाई चाहती है।Protest Against Bangladesh:
