( करण जयसिंह ): राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में आ रही है। जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस ने सोमवार को एलईडी युक्त 10 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि दसों वाहन गुरुग्राम,सोहना, फिरोजपुर झिरका, रेवाड़ी इन इलाकों में घूमेंगे और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। यही नही उनकी यात्रा आने के बाद लाइव तस्वीरें भी इन वाहनों के माध्यम से लोगों को दिखाई जाएगी। इतना ही नहीं इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी कैसे हो इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है और 14 कमेटियों का गठन कर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।
वही राहुल गांधी की कांग्रेस यात्रा को लेकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस यात्रा से हरियाणा कांग्रेस काफी मजबूत होगी और लोगों का जिस तरह से उत्साह दिख रहा है। उससे साफ लगता है कि अब बीजेपी से लोग दूर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव का हवाला दिया और कहा कि जिस तरह से कांग्रेस का वोट बैंक बड़ा हैम उससे साफ लगता है कि अब समय केवल और केवल कांग्रेस का है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल पर भी जमकर हमला बोला।
Read also: हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री ने अंबाला कैंट में बन रहे शहीदी स्मारक का किया निरीक्षण
इन तमाम वाहनों के माध्यम से हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रचार किया जाएगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग कैसे इस यात्रा में शामिल हो इसका भी ख्याल कांग्रेस रख रही है।ऐसे में देखना होगा कि 21 तारीख को जब हरियाणा में राहुल गांधी की भारत यात्रा भारत जोड़ो यात्रा एंटर होगी उसके बाद क्या कुछ रिस्पांस मिलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
