Puja Khedkar: पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेड़कर को जमीन विवाद में हिरासत में ले लिया है। पुणे पुलिस मनोरमा खेडकर की उस वक्त से तलाश कर रही थी, जब उनका वीडियो कथितरूप से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वो जमीन पर कब्जे को लेकर हाथ में पिस्टल लेकर ग्रामीणों को धमका रही थीं।
Read Also: भूटान के दो दिवसिय यात्रा पर रहेंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कई दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाकात
पुलिस अधिकारी ने मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि पुलिस ने उन्हें मुलशी तहसील के धडवाली गांव में पूजा के पिता दिलीप खेडकर की खरीदी गई जमीन पर विवाद करने के संबंध में लिया है। धडवाली गांववालों का आऱोप है कि खेडकर अपनी जमीन के बगल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं।