मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा, कार दो कंटेनरों के बीच फँसी, 8 लोगों की जान गई

Pune-Bengaluru Highway Accident, Pune-Bengaluru highway accident, truck collision, road accident fatalities, Navale Bridge accident, Pune road safety, Mumbai-Bengaluru highway, negligent driving, Indian Penal Code, Motor Vehicle Act, road accident, Pune News, Pune Latest News, Pune News in Hindi, Pune Samachar"

 Pune-Bengaluru Highway Accident : महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने भीषण हादसे में शामिल ट्रक के मृतक चालक और क्लीनर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि ट्रक के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। Pune-Bengaluru Highway Accident Pune-Bengaluru Highway Accident

Read also- Bihar Election Results : रुझानों में NDA को निर्णायक बढ़त के साथ ही JDU मुख्यालय में जश्न की शुरुआत

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और पुलिस के अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा किया।उन्होंने कहा, “पुलिस और अन्य अधिकारी तत्काल समाधान खोजने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं ताकि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।बेंगलुरु-मुंबई राजमार्ग पर नवले ब्रिज (सतारा-मुंबई लेन) की ढलान कई कई हादसे हो चुके हैं। Pune-Bengaluru Highway Accident Pune-Bengaluru Highway Accident

मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर गुरुवार शाम एक कार के दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच कुचल जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई।ये भयावह घटना नवले ब्रिज पर हुई, जो हादसों के लिए कुख्यात है। पुलिस ने बताया कि मुंबई की ओर जा रहे एक भारी कंटेनर ट्रक के चालक ने ब्रेक फेल होने की आशंका के चलते वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने रास्ते में एक मिनी बस समेत कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे एक बड़े कंटेनर से जा टकराया। Pune-Bengaluru Highway Accident Pune-Bengaluru Highway Accident

Read also-Shravasti News: श्रावस्ती में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

इन दोनों ट्रकों के बीच एक कार फंस गई और बुरी तरह कुचल गई।ट्रक चालक रुस्तम खान (35) और क्लीनर मुश्ताक खान (31) राजस्थान के थे।पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे और पुणे जिले के एक धार्मिक स्थल नारायणपुर से घर लौट रहे थे। आठवें मृतक की पहचान सतारा जिले के निवासी के रूप में हुई है।पुलिस को संदेह है कि टक्कर के बाद कार में लगी सीएनजी किट में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग लग गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *