रक्षाबंधन से पहले पंजाब में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को शिद्दत से याद किया जा रहा है।मूसेवाला मनसा के रहने वाले थे। वहां भारी संख्या में उनके फैंस ‘राखी’ मनाने के लिए पहुंच रहे हैं मूसेवाला के लिए प्यार और श्रद्धांजलि के रूप में उनकी प्रतिमा पर राखियां बांध रहे हैं।मनसा की दुकानों में भी लोकप्रिय गायक को श्रद्धांजलि देने वाली खास राखियां खूब बिक रही हैं।सिद्धू मूसेवाला हमारे यहां का था। वो हमारा भाई था। उसके निधन से हमारे शहर को बहुत नुकसान हुआ है।हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते,लेकिन उनकी यादें ताजा कर सकते हैं। पूरा मनसा उन्हें बेहद याद करता है। गांव की बहन-बेटियां उन्हें याद करती हैं।
Read also-India Smart Cities Award:स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में इंदौर पहले नंबर पर, दूसरे-तीसरे स्थान पर सूरत और आगरा ने किया कब्जा
पहले हम कुछ और राखी बांधते थे। लेकिन इस बार हम सिद्धू मूसेवाले की राखी बांधेंगे। हमारे भाइयों के बीच भी सिद्धू मूसेवाला नजर आता है। जब भी हम बाहर जाते हैं तो लोगों को बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि हम मनसा से आए हैं। लोग हमें पहचान लेते हैं। क्योंकि सिद्धु मूसेवाले ने मनसा का नाम रोशन किया है। हर कोई जानता है कि हम उसके गांव से हैं।
मूसेवाला के फैंस के बीच उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली खास राखियां हिट साबित हुई हैं।लोगों में क्रेज है, प्यार है और हर ग्राहक हमसे सिद्धू मूसेवाले की राखी जरूर खरीद रहा है। सिद्धू मूसेवाले की राखी की काफी डिमांड है। इसलिए दुकानदार वही राखी ला रहे हैं। मूसेवाला को दी जा रही खास श्रद्धांजलि की काफी तारीफ हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
