Minister Ranbir Gangwa News: हरियाणा के मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला में सड़क बनवाने में लापरवाही बरतने के लिए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया।सड़क बनाए जाने के 15 दिन बाद ही ये टूट गई। इस पर मंत्री ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, सब-डिविजनल ऑफिसर और एक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया कि सड़क को जल्द ठीक किया जाए।
Read also-Sports: टेनिस में भारत को दिलाई पहचान, पेशेवर टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने लिया संन्यास
रणबीर गंगवा ने कही ये बात – कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि टैक्सपेयर के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। सड़क की कोई क्वालिटी नहीं है और एक तो उसकी जांच कराई जाए। इसके लिए सीधे तौर पर जेई, एसडी, एक्सईएन जिम्मेदार हैं, इन लोगों को सस्पेंड किया जाए।