नई दिल्ली– लंबे ब्रेक के बाद साल के अंत में भारत के प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट के लिए ऐलान किया। इन तीनों ही फॉर्मेट की टीम में एक नाम नहीं देखकर सभी क्रिकेट फैंस और कई दिग्गज सकते में हैं। बोर्ड ने हालांकि उनकी फिटनेस का हवाला दिया है। लेकिन वे अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम के लिए प्रैक्टिस करते दिखे।
हम बात कर रहे हैं हिटमैन यानी भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की। रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिटनेस का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने किसी भी टीम में जगह नहीं दी है। जिसको लेकर सबसे पहले सवाल उठाया था भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने।
सिलेक्टर्स ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की प्रोग्रेस पर नजर रखेगी। हालांकि पैनल ने आगे बढ़कर लोकेश राहुल को टी20 और वनडे सीरीज का उपकप्तान घोषित कर दिया।
खबर मिली है कि रोहित फिट होकर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में दोबारा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर वह आईपीएल खेलने के लिए फिट हैं तो फिर इसका अर्थ यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध हैं तो फिर ऐसे में लोकेश राहुल को उपकप्तान घोषित क्यों किया गया?
4️⃣5️⃣ seconds of RO 4️⃣5️⃣ in full flow!🔥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/65ajVQcEKc
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 26, 2020
दरअसल टीम की घोषणा होने के कुछ ही मिनट बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो जारी किया। इसके बाद पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने सिलेक्टर्स पर निशाना साधा। गावसकर ने कहा, ‘अगर वह मुंबई इंडियंस के नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं तो सच में मुझे नहीं पता कि उन्हें किस तरह की चोट है। मुझे लगता है कि समस्या को लेकर अधिक पारदर्शिता बरती जानी चाहिए।’
रोहित ने ट्विटर बायो से क्यों हटाया इंडियन क्रिकेटर ?
इन सभी विवादों के बीच अटकलें तब और तेज हुईं जब रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर बायो से इंडियन क्रिकेटर हटा दिया। उन्होंने बायो में लिखा (for enquiry contact [email protected]) । इसके बाद से इन बातों को और हवा मिली की क्या जो रायडू और रैना जैसे खिलाड़ियों के साथ हुए उसी का शिकार रोहित हो रहे हैं। क्या रोहित संन्यास ले रहे हैं ? अभी इस पर फिलहाल रोहित की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है अब देखना होगा कि आईपीएल में आज वे अपनी टीम मुंबई इंडियंस से आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेंगे या नहीं ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
