चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि सिंघु बॉर्डर पर पिछले दो दिन से पानी आदि की सुविधा को रोकने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई।
वहां, बैठे किसानों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पानी आदि की सुविधा के लिए कहा। सीएम के आदेश पर सत्येंद्र जैन और मैं आज सिंघु बॉर्डर पर इसकी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं।
सिंघु बॉर्डर पे पिछले दो दिन से पानी आदि की सुविधा को रोकने की कोशिश पुलिस द्वारा कि गई. वहां बैठे किसानों ने @ArvindKejriwal जी से पानी आदि की सुविधा के लिए कहा.
मुख्यमंत्री जी के आदेश पर @SatyendarJain जी और मैं आज सुबह 11 बजे सींघु बॉर्डर पर इसकी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 29, 2021
बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केंजरीवाल से पानी, बिजली, स्वास्थ्य और राशन उपलब्ध कराने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की सरकार से अपील है कि किसानों को आंदोलन स्थल पर पानी, बिजली, स्वास्थ्य, राशन की व्यवस्था करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
