(अजय पाल)Raghav Chadha: शराब नीति मामला दिन प्रतिदिन तूल पकडता जा रहा है।शराब नीति मामले के तहत पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ,फिर सांसद संजय सिंह को अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल शक के रडार पर आ गए है। सीएम केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) 2 नवंबर को पूछताछ करेगी।जिसे लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।
राघव चड्ढा ने भाजपा पर बोल दी बड़ी बात- राघव चड्ढा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ जब इंडिया गठबंधन का एक प्रत्याशी उतरता है तब बीजेपी को उनके हार का डर सताने लगता है।बीजेपी की रणनीति हो गई कि विपक्ष के टॉप नेताओं को जेल में डाल दो जिसकी वजह से वो चुनाव लड़ ही ना पाएं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ”बीजेपी की एजेंसियां इस कड़ी में पहला अरेस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करने जा रही है। केजरीवाल को जेल में डालो और दिल्ली की 7 सीटें अपनी जेब में डालो। दूसरा अरेस्ट झारखंड राज्य से हेमंत सोरेन साहब का करेंगे। यहां लोकसभा की 14 सीटें हैं। बता दे कि दिल्ली की नई शराब नीति घोटाला मामले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह, एक के बात एक नेता जांच एजेंसी के रडार पर आ रहे हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
