(प्रदीप कुमार)-कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने शुरुआत एक कहानी से की।तोते में बसने वाली राजा की जान की कहावत का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है।केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने कहा कि ‘असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं। अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी विपक्षी नेताओं को फोन कंपनी Apple की तरफ से आए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता कि उनके फोन की टैपिंग हो रही है।
Read also-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा, देश की तरक्की से जलने वाले लगा रहे झूठे आरोप, IPhone ने 150 देशों में भेजे मैसेज
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Apple की तरफ से आए ईमेल की प्रिंटेड कॉपी दिखाते हुए कहा, ‘पूरे विपक्ष के खिलाफ Apple का नोटिस आया है। पूरे विपक्ष के खिलाफ Apple का नोटिस आता है। यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाती हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आती है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं।राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि ये सब अडानी के खिलाफ आवाज उठाते हैं। सरकार ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर अडानी को दे दिया है। जितनी टैपिंग करनी है, कर लो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,हमारी लड़ाई जारी रहेगी।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने निष्पक्ष न्याय पर जोर देते हुए संस्थाओ की आजादी पर भी जोर दिया।साथ ही राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय के लिए एक बार फिर ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाया।राहुल गांधी ने साफ किया है कि उनकी लड़ाई केवल अडानी के खिलाफ नहीं है बल्कि उस मोनोपोली के खिलाफ है जिसमें देश के संसाधनों और धन पर एक व्यक्ति का कब्जा है। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई की जीत होने तक वह यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
