(अजय पाल) –कांग्रेस नेता व वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को 3 साल के लिए नया पासपोर्ट मिल गया है। बता दे कि दिल्ली की एक अदालत से शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया था। जिसके दो दिन बाद नया पासपोर्ट जारी हो गया है। राहुल गांधी अब सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शॉर्ट-टाइम के लिए पासपोर्ट दिया गया है।सामान्य पासपोर्ट के लिए 10 साल की अवधि होती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने राजनयिक यात्रा के दस्तावेज लौटा दिए थे।
Read also: राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने आज काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया
सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी सोमवार शाम को सैन फ्रासिको के लिए रवाना होगे। 4 जून को राहुल गांधी न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। वे वहां कई बैठक में हिस्सा लेंगे। राहुल गाधी अमेरिका में वाशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा अति महत्वपूर्ण होने वाली है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी थिक टैक के सदस्यों, वाल स्ट्रीट के अधिकारियों से भी बातचीत करेगें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

