Rahul Gandhi On Vb- G Ram G Law : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम को लेकर निशाना साधा।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “अकेले ही” राज्यों और गरीबों पर “नोटबंदी की तरह” एक विनाशकारी हमला किया है।दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करेगी और उन्हें विश्वास है कि पूरा विपक्ष उनके साथ होगा।
Read also- गुजरात में स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी से बदली राज्य की तस्वीर, i-Hub के जरिए ‘माइंड टू मार्केट’ बना मॉडल
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपनी कैबिनेट से पूछे बिना, मामले का अध्ययन किए बिना अकेले ही मनरेगा को खत्म कर दिया।उन्होंने कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ का जिक्र करते हुए कहा कि हम इसका विरोध करेंगे। मुझे विश्वास है कि पूरा विपक्ष हमारे साथ होगा।Rahul Gandhi On Vb- G Ram G Law
ये अभियान पांच जनवरी को देश भर में शुरू किया जाएगा।ये दावा करते हुए कि यूपीए के समय का मनरेगा सिर्फ एक काम का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक विकास का ढांचा था जिसकी दुनिया भर में तारीफ हुई थी।राहुल गांधी ने दावा किया कि इसे खत्म करना अधिकारों पर आधारित दृष्टिकोण और देश के संघीय ढांचे पर हमला है।उन्होंने कहा कि यह राज्यों और गरीब लोगों पर एक विनाशकारी हमला है, जिसे प्रधानमंत्री ने अकेले ही किया हैRahul Gandhi On Vb- G Ram G Law
Read also- सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ अप्रैल 2026 में होगी रिलीज, टीजर जारी
बिल्कुल नोटबंदी की तरह। पीएम ने अपनी कैबिनेट से पूछे बिना, मामले का अध्ययन किए बिना अकेले ही मनरेगा को खत्म कर दिया।20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेने वाला विकसित भारत-जी राम जी बिल, संसद के हाल ही में खत्म हुए शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच संसद में पास हो गया।इस नए एक्ट में ग्रामीण मजदूरों के लिए 125 दिनों के वेतन वाले रोजगार का प्रावधान है।Rahul Gandhi On Vb- G Ram G Law Rahul Gandhi On Vb- G Ram G Law
