बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा, “भारत के संस्थागत ढांचे पर BJP का कब्जा”

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं और दावा किया कि देश के संस्थागत ढांचे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पूरी तरह से कब्जा हो गया है, लेकिन विपक्ष को इसका मुकाबला करने के लिए रास्ता निकालना होगा। Rahul Gandhi 

जर्मनी की राजधानी बर्लिन के हार्टी स्कूल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को हथियार में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम भारत में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा रहे हैं… हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर चौतरफा हमला हो रहा है।” Rahul Gandhi 

Read Also: Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सोना ₹1.38 लाख तो चांदी ₹2.14 लाख पार

राहुल ने इस बात का जिक्र किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में ब्राजील की मॉडल का नाम 22 जगह पर था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “हम जो सवाल उठा रहे हैं उसका जवाब निर्वाचन आयोग की तरफ से नहीं मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि भारत में चुनावी मशीनरी में कुछ बुनियादी समस्या है। उन्होंने आरोप लगाया, “संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है, जब आप हमारी खुफिया एजेंसियों, सीबीआई और ईडी को देखते हैं तो पाते हैं कि इन्हें पूरी तरह से हथियार में तब्दील कर दिया गया है। BJP के लोगों के खिलाफ ईडी और सीबीआई के कितने मामले हैं? जवाब ये होगा कि एक भी नहीं।” उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर मामले विपक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उनका कहना था, “अगर आप बड़े उद्योगपति हैं और कांग्रेस का सहयोग करने का इरादा रखते हैं, तो आपको धमकाया जाएगा। ईडी सीबीआई आ जाएगी।” Rahul Gandhi 

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारत में इस तरह का माहौल है कि संस्थाओं को जिस तरह का काम करना चाहिए वे नहीं कर पा रही हैं। BJP भारत के संस्थागत ढांचे को अपने ढांचे के तौर पर देखती है, जबकि कांग्रेस ऐसा नहीं देखती, क्योंकि उसने इन संस्थाओं का निर्माण किया है। उन्होंने चुनावी चंदे का जिक्र करते हुए कहा कि BJP के पास कांग्रेस की तुलना में बहुत ज्यादा पैसे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “विपक्ष के रूप में हमें स्थिति का मुकाबला करने के लिए रास्ता निकालना होगा… लेकिन आपको समझना होगा कि हम केवल BJP से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारतीय संस्थागत ढांचे पर हुए उसके कब्जे से भी लड़ रहे हैं।”

राहुल गांधी ने दिल्ली और भारत के कुछ और बड़े शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति से जुड़े सवाल पर कहा कि उत्पादन और प्रदूषण में कोई विरोधाभास नहीं है, केवल ये मायने रखता है कि आप किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, आप उत्पादन के लिए किस तरह की ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं। जो हमारे बड़े शहरों में प्रदूषण है उसका निदान उचित सरकारी हस्तक्षेप के माध्यम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में बहुत उत्पादन होता है, लेकिन यहां की हवा स्वच्छ है। Rahul Gandhi 

कांग्रेस नेता ने इजराइल से जुड़े सवाल पर कहा, “हम कई देशों से हथियार खरीदते हैं, हम इजराइल से भी खरीदते हैं, रूस से भी खरीदते हैं और अमेरिका से भी खरीदते हैं। मुश्किल हालात में हमें अपनी रक्षा करनी ही पड़ेगी…हमास ने जो किया था वो पूरी तरह गलत था और उसके बाद जो इजराइल ने किया वो भी गलत था। महिलाओं और बच्चों पर बमबारी नहीं होनी चाहिए थी।”

Read Also: Aravalli: सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की अरावली पहाड़ियों की परिभाषा स्वीकारने के बाद पर्यावरणविदों ने चिंता जताई

उन्होंने कहा कि प्रयाप्त संख्या में लोगों को रोजगार देने के लिए उत्पादन पर जोर देना होगा। गांधी ने कहा, “भारत, अमेरिका और जर्मनी जैसे देश केवल सेवा क्षेत्र के आधार पर अपने लोगों को रोजगार नहीं दे सकते। रोजगार के लिए विनिर्माण आधारित व्यवस्था बनानी होगी, उत्पादन करना होगा। लेकिन हमने सब कुछ चीन के हाथों में सौंप दिया है।” Rahul Gandhi 

उन्होंने कहा, “चीन ने दुनिया को ये दिखाया है कि गैर-लोकतांत्रिक माहौल में भी उत्पादन किया जा सकता है, लेकिन हमें दुनिया के सामने ये साबित करना है कि लोकतांत्रिक माहौल में उत्पादन किया जा सकता है। मेरा मानना है कि अगर हम उत्पादन नहीं कर पाए तो लोकतांत्रिक देश का चलना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि आप उत्पादन के बिना उस तादाद में रोजगार नहीं दे सकते, जिसकी जरूरत है।” Rahul Gandhi 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *