(प्रदीप कुमार)-राहुल गांधी के लेह लद्दाख दौरे में बदलाव किया गया है राहुल गांधी अब 25 अगस्त तक लेह लद्दाख में रहेंगे।राहुल गांधी 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी का लेह-लद्दाख दौरा अब दो दिन से बढ़कर 25 अगस्त तक हो गया है पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का लद्दाख दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। राहुल गांधी 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे
Read also-जाति आधारित गणना के सर्वे का निजी डेटा सार्वजनिक नहीं करेगी-बिहार सरकार
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में शुक्रवार को होने वाले एक मिनी-फुटबॉल मैच को भी देखने जाएंगे। बाद में राहुल गांधी रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों और नौकरशाहों सहित नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे इससे पहले गुरुवार को लेह पहुंचने पर राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी अब लद्दाख का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लद्दाख जाने से चूक गए थे, जो जनवरी में संपन्न हुई थी।राहुल गांधी के केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले का दौरा करने की भी संभावना है। धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को विभाजित किए जाने के बाद राहुल गांधी की यह पहली लद्दाख यात्रा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

