(प्रदीप कुमार ) – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे पर मणिपुर का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस-बीजेपी नेता आमने-सामने आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय फ्रांस दौरा संपन्न हो चुका है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि राफेल ने पीएम को बैस्टिल डे परेड के लिए टिकट दिलाया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मणिपुर जल रहा है। यूरोपीय संघ EU भारत के आंतरिक मामलों पर चर्चा कर रहा है। दरअसल पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले यूरोपीय संसद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारत सरकार से मणिपुर में हिंसा को रोकने के प्रयासों को तेज करने के लिए कहा गया। राहुल गांधी ने इसी मामले का हवाला देते हुए ताजा ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच नया राजनीतिक घमासान छिड़ गया।
Read also -Men Skin Care Tips मानसून में पुरुष हेल्दी स्किन के लिए Follow करे ये टिप्स
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के पर पलटवार किया।स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि,एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है।जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है। बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि यूरोपीय संघ की संसद ने राहुल गांधी की लंदन यात्रा के तुरंत बाद मणिपुर का मुद्दा उठाया। बीजेपी नेताओं के हमले के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि उनका काम केवल राहुल गांधी के खिलाफ बयान देना है जबकि वे महिला अत्याचार से जुड़े मुद्दों पर भी चुप रहती है।वहीं नॉर्थ ईस्ट पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर रिजोल्यूशन पारित किया।कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस मुद्दे पर पीएम से कुछ बोलने के लिए कहें। प्रधानमंत्री दुनिया भर में घूम रहे हैं, लेकिन मणिपुर पर एक मिनट के लिए भी बात नहीं कर रहे ।इधर भारत ने कहा है कि यूरोपीय संघ द्वारा मणिपुर पर एक प्रस्ताव उसकी ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ को दर्शाता है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि,भारत के आंतरिक मामलों में इस तरह का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और यह औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
