नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको अभियान की शुरुआत हो गई है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएंगी।
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। रेल रोको अभियान के तहत बिहार में जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने का काम किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया।
दूसरी तरफ यूपी में भी कई जगह ट्रेनों को रोका जा रहा है। अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं, दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है।
गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है। किसानों के रेल रोको अभियान के बीच दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है।
दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है।
दूसरी तरफ रेलवे ने भी सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की हैं।आपको बता दें, तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 85वें दिन में प्रवेश कर गया है।
इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
दम तोड़ने की कगार पर पहुंचे आंदोलन को रफ्तार देने के लिए आज किसान देशभर में रेल रोको अभियान कर रहे हैं।
किसान तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं। अब तक 11 दौर की बातचीत सरकार के साथ हो चुकी है, मगर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

