नई दिल्ली: आज से यानी 10 अक्टूबर से रेलवे सीट रिजर्वेशन के कई नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियम के मुताबिक अब रेलवे की कई ट्रेनों में 5 मिनट पहले भी सीट बुक की जा सकेगी। गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना काल में रिजर्वेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे, ताकि कोरोना वायरस के फैलने की स्पीड को धीमा किया जा सके।
5 मिनट पहले तक बुकिंग कैसे ?
बता दें कि भारतीय रेलवे ने तय किया है कि अब दूसरा चार्ट पहले की तरह गाड़ी छूटने के 30 मिनट पहले तक बनेगा। ये चार्ट कम से कम 5 मिनट पहले तक बन सकता है। वहीं पहला चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले बनेगा। ऐसे में जिस ट्रेन का चार्ट 5 मिनट पहले ही बन सकता है वह 5 मिनट पहले ही भी रिजर्वेशन करा सकेगा। यानी दूसरा चार्ट बनने से पहले रिजर्वेशन हो सकेगा।
Also Read: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए
हालांकि जिस तरह महज 5 मिनट पहले तक ट्रेन टिकट रिजर्व हो सकती है, उसी तरह इस समय के दौरान तक कोई टिकट कैंसिल भी की जा सकती है। ये सारी कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि रेलवे को कोरोना काल से पहले जैसी स्थिति में पहुंचाया जा सके।
फेस्टिवल सीजन में चलेंगी 200 ट्रेनें
फेस्टिवल सीजन लगभग आने को है और इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल बोर्ड के चेयरमैन ने साफ कर चुके हैं कि त्योहारी मौसम में अक्टूबर से नवंबर के बीच 200 से भी अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी और जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
