बारिश ने पहाड़ पर जीना किया मुहाल, अल्मोड़ा में बाढ़ की वजह से पन्याली नाले पर बना ब्रिज फिर ढहा

Monsoon Alert:

Monsoon Alert: उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की सीमा के पास पन्याली नाले पर बना बेली ब्रिज का कुछ हिस्सा फिर ढह गया है। पुल का उद्धाटन एक अगस्त को किया गया था।बुधवार रात हुई भारी बारिश की वजह से पन्याली नाला उफान पर आ गया, जिससे बेली ब्रिज के नीचे गंभीर कटाव हो गया। कटाव की वजह से बुधवार रात इसे बंद कर दिया गया था।

Read Also: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 संदिग्धों के छिपे होने की आशंका

नदी के उफान से टूटा पुल- लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे रानीखेत, अल्मोडा और भतरौजखान जाने वाले रास्ते पर असर पड़ा है।लोक निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर जगदीश पांडे ने कहा कि पन्याली नाले के उफान से पुल के नीचे का तटबंध टूट गया है।पुल की मरम्मत का काम एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है।

बादल फटने से यात्री हुए परेशाऩ – यात्री बलराम राम ने कहा यहां कल शाम फिर बादल फट गया और पुल की जो नीव थी वो फिर हिल गई है नीचे से। तब इन्होंने रास्ता फिर बंद कर दिया, पैदल जा रहे हैं हम लोग।”

Read Also: कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

जगदीश चंद्र पांडे, असिस्टेंट इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग – ये बेली ब्रिज हमने विगत माह बनाया था। कल शाम छह बजे अत्यधिक वर्षा और अतिवृष्टि के कारण इस पन्याली नाले में बहुत पानी आया और जिसके साथ मलबा भी बह कर आया जिससो जो हमने सुरक्षात्मक कुछ कार्य करवाए थे वो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वर्तमान में हमारे द्वारा पुल को यातायात हेतु रोक दिया है और हमने प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। शीघ्र ही इसकी मरम्मत का कार्य हम करवाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *