(कृष्ण बाली): गोहाना में पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश अब किसानो के लिए मुसीबत बनती जा रही है। गोहाना हलके के गांव पूठी के खेतों से गुजर रही ड्रेन 8 में पीछे से ज्यादा पानी आने के चलते ड्रेन ओवर फ्लो हो गई और टूटने का खतरा बढ़ गया है हालत का जायजा लेने के लिए बरोदा इलाके से कांग्रेस पार्टी के विधायक इंदराज नरवाल व नहरी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों को आश्वासन दिया की पीछे से आ रहे पानी को बंद करवाया जायेगा जिस से ड्रेन का पानी कम हो सके। Gohana News,
ग्रामीणों की माने तो पूठि गांव के खेतो से जा रही ड्रेन नंबर 8 में पिछले कई सालो से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिस के चलते बारिश के दिनों में हर साल गांव के खेतो में पानी घुस जाता है और किसानो की फसले ख़राब हो जाती है लेकिन इस साल पिछले सालो की अपेक्षा ड्रेन में पानी ज्यादा आया हुआ है और ऊपर से पिछले दो तीन दिनों से बारिश भी ज्यादा हो रही है जिस से ड्रेन के टूटने का भी खतरा बना हुआ है ग्रामीण कल से लगातार ड्रेन की पटड़ियो पर नाराज बनाये हुए है और बार बार कच्चे रास्ते पर मिट्टी डालने का काम भी किया जा रहा है अगर कही से ड्रेन टूटी है ओवर फ्लॉ होती है तो पूठि गांव के साथ साथ आस पास के लगते मोई ,रिवाड़ा ,बलि ये सभी डूबने की कगार पर आ जायेगे।
Read also:ईस्ट जिला पुलिस ने 9 लाख रुपए की हुई लूट मामले को 24 घंटो मे सुलझाया
वही मोके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे बरोदा हलके के विधायक इंदराज नरवाल ने गांव पूठी के खेतों से गुजर रही ड्रेन का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात करके ड्रेन का पानी कम करवाया इंदराज नरवाल ने बताया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश से झील वाले क्षेत्रों में धान के खेतों में पानी भर गया है ऐसे में धान की फसल में नुकसान की संभावना बनी हुई है विधायक के अनुसार ड्रेन में जल स्तर बहुत अधिक था जिससे ड्रेन के टूटने का खतरा बना हुआ था अगर ये ड्रेन ओवर फ्लो होती है या कही से टूट जाती है तो ड्रेन के आस पास लगने वाले चार गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते है विधायक ने सरकार ने प्रदेश में हो रही बारिश से ख़राब हुई फसलों की गिरदावरी करवा 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। मोके पर पहुंचे गोहाना नहरी विभाग के अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया पीछे से पानी को बंद कारवां दिया गया है जल्द ही नहर में पानी कम हो जायेगा पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश के चलते पीछे पानी आने से नहर में पानी ज्यादा आ गया जिस से नहर ओवर फ्लो हो गई थी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

