Raipur: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के मौके पर भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी) बुधवार को नवा रायपुर के आसमान में शानदार एयर शो पेश करेगी।ये पांच दिवसीय महोत्सव राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था।Raipur:
Read Also-तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK और उसके सहयोगियों के कड़े विरोध के बीच SIR प्रक्रिया शुरू
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के नेतृत्व में सूर्यकिरण टीम अपने लाल और सफेद जेट विमानों से हैरतअंगेज करतब दिखाएगी।टीम हार्ट लूप्स, बैरल रोल और खास “डीएनए मैन्युवर” जैसे अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।Raipur:
Read Also- Hyderabad: तेलंगाना में सियासी हलचल तेज, क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
टीम के सदस्य और छत्तीसगढ़ निवासी स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने बताया कि सूर्यकिरण टीम अब तक भारत और विदेशों में 700 से ज्यादा एयर शो कर चुकी है।उन्होंने बताया कि ये एयर शो करीब 30 से 35 मिनट तक चलेगा, जिसमें विमान जमीन से 100 फीट से लेकर 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरते हुए शानदार फॉर्मेशन पेश करेंगे।Raipur:
