आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने सोनम पर लगाया आरोप, कहां, खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रही हैं

Raja Raghuvanshi Murder Case: Accused Raj Kushwaha's sister accuses Sonam, says she is lying to save herself, Operation Honeymoon, Raja Raghuvanshi Murder Case, Accused Sonam Brother, Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi News, Raja and Sonam Raghuvanshi, Raj Kushwaha, Meghalaya police, Honymoon Horror, Raja Raghuvanshi Murder Case, Honeymoon Murder Case, Sonam Raghuvanshi- #operations, #LatestNews, #CrimeNews, #MeghalayaPolice, #police, #indore, #honeymoon

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के पांच आरोपियों में से एक राज कुशवाहा की बहन ने कहा कि उसका भाई इस हत्याकांड में “मास्टरमाइंड” नहीं हो सकता। साथ ही राज की बहन ने सोनम पर राज को फंसाने का भी आरोप लगाया।

Read Also: पटना चेक पोस्ट पर कार की टक्कर! महिला सिपाही की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल

दरअसल, राज कुशवाहा की बहन सुहानी ने मीडिया से कहा कि मुझे लगता है कि दीदी (सोनम) को अभी कुछ समझ में नहीं आ रहा है, वो खुद को बचाने के लिए हर कोशिश कर रही हैं। मुझे लगता है कि वो झूठ बोल रही है। इस समय मेरा भाई जो भी हो, मेघालय पुलिस को सच बता रहा होगा। वो इस समय झूठ नहीं बोल सकता। जब वो इस सब के पीछे का मास्टरमाइंड नहीं है, तो वो झूठ क्यों बोलेगा? मेघालय पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है और वो सच ही बताएगा। वहीं राज कुशवाहा की मां ने कहा, मेरा बेटा मास्टरमाइंड कैसे हो सकता है? सोनम की शादी थी। राज की राजा से कोई दुश्मनी नहीं थी, वो उसे जानता भी नहीं था। सोनम मास्टरमाइंड होगी! राजा की मौत के बाद राज को क्या मिलेगा? मेघालय पुलिस को भी इस पर गौर करना चाहिए। सोनम की शादी थी, राज ने राजा को क्यों मारा और उसे इससे क्या मिलेगा?

दूसरी ओर मेघालय पुलिस के मुताबिक, इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25) अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल थी। दोनों ने योजना को अंजाम देने के लिए तीन हत्यारों को काम पर रखा था। जांच का हिस्सा रहे एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राजा और सोनम 22 मई को सोहरा के जिस ‘होमस्टे’ में गए थे, वहां उन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई थी, जिसके चलते उन्हें वहां कोई कमरा नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि दंपति को ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ देखने के लिए नोंग्रियात गांव तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर जाने में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने अपना सूटकेस ‘होमस्टे’ में ही रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दंपति का सूटकेस सोहरा के ‘होमस्टे’ में ही था, लेकिन उन्होंने नोंग्रियात के एक ‘होमस्टे’ में रात बिताई और 23 मई को वहां से निकले।

Read Also: आइजोल में मनाया गया हरित मिजोरम दिवस, 1999 से अब तक लगाए गए 46 लाख पेड़

अधिकारी ने बताया कि वे वापस सोहरा आए, पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग वाटर फॉल गए, जहां राजा की तीन हमलावरों ने उसकी पत्नी के सामने कथित रूप से हत्या कर दी। शिलांग की एक अदालत ने सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *