उदयपुर में बदमाशों ने थाईलैंड की महिला को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan: Thai woman shot by miscreants in Udaipur, police engaged in investigation, Udaipur news, Thailand lady, female tourist, shooting, Mali Colony, hotel, police investigation, hospital, crime, tourist safety, Rajasthan incident, big news of Rajasthan, Udaipur news, Thailand lady tourist, shooting, woman in hotel, Police Investigation, Hospital, Crime, Tourist Safety, #rajasthan, #RajasthanNews, #thailand, #thailandlady, #shooting, #malicolony, #firing, #hotel, #investigation, #hospital, #CrimeNews, #tourists, #rajasthampolice, #policeman

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर शहर में शनिवार यानी की आज 9 नवंबर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने थाईलैंड की युवती को गोली मार दी। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सुबह जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि विदेशी लड़की को अस्पताल लाया गया है जिसे गोली लगी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक माली कॉलोनी के होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरी हुई थी।

Read Also: गोदाम में केमिकल के लीक होने से लगी आग, 3 मजदूरों की मौत

उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने कहा कि हमें सूचना मिली कि एक विदेशी महिला के लेफ्ट आर्मपिट के पास में कोई गोली लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, प्रारंभिक जानकारी पर महिला से पूछताछ में जानकारी मिली कि वो थाईलैंड से आई है। ये महिला सूरजपोल में माली मोहल्ले में कोई एक होटल है वहां पर पिछले चार पांच दिनों से ठहरी हुई है अपनी फ्रेंड के साथ में और अपनी फ्रेंड को लगभग एक बजे अपने दोस्त के साथ जाने का कहकर होटल से निकली और इसके बाद ये एमवीए हॉस्पिटल में साढ़े पांच बजे एडमिट हुई है किसके द्वारा एडमिट की गई है ये जानकारी करने पर जिस एंबुलेंस के द्वारा इसे छोड़ा गया वो एंबुलेंस पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से आना बताया।

Read Also: कप्तान हरमनप्रीत बने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष हॉकी खिलाड़ी, श्रीजेश इस अवॉर्ड से हुए सम्मानित

पेसिफिक मेडिकल से जानकारी ली गई तो लगभग चार साढ़े चार बजे एक अज्ञात कार के अंदर कुछ तीन चार लड़के इसे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में छोड़कर और वहां से चले गए। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में क्योंकि ये मेडिकल लीगल केस था तो प्रारंभिक उपचार करके इससे एमवीए हॉस्पिटल में रेफर किया गया। महिला को गोली लगी है, गोली उसके अंदर फंसा हुआ है डॉक्टर की टीम उसका इलाज कर रही है। ये महिला किन लोगों के साथ रात्रि में एक बजे गई थी और कौन लोग किस कार में इसे छोड़कर गए हैं इस बारे में हमारी सारी टीम लगी हुई है सीसीटीवी देख रही है और आस-पास को बार, फॉर्महाउस हैं होटल है उनसे भी इस लेडी के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *