Hair Care Tips – मौसम में बदलाव होते ही बालों और स्किन की समस्याएं भी बढ़ने लगती है.हेयर रूटीन फॉलो करने के बावजूद बाल तेजी को साथ झड़ने लगते है.मौसम मे बदलाव ही नही पॉल्यूशन, देखरेख में कमी और गलत खानपान के कारण भी बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है. देखरेख में कमी के चलते बालों का झड़ना मामूली बात है. लेकिन केयर के कारण ही ये गिरने लगे तो ये बड़ी चिंता की बात है. बालों को धोते समय या इनकी ऑयलिंग में कई ऐसी गलतियां दोहराई जाती है जो इन्हें रूखा और बेजान बना देती है और बालों को काफी खराब कर देती है. सर्दियों के दौरान बालों को धोने में लोग ज्यादा गलतियां करते हैं जिसमें सबसे कॉमन ज्यादा गर्म पानी का यूज है. कहीं आप भी तो ठंड में बालों को धोते समय ऐसी गलतियों को दोहरा तो नहीं रहे हैं. चलिए हम आपको बताते हैं
Read also- कप्तान हरमनप्रीत बने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष हॉकी खिलाड़ी, श्रीजेश इस अवॉर्ड से हुए सम्मानित
ऑयलिंग से जुड़ी गलती : हेयर केयर में ऑयलिंग लगाना अच्छी बात होती है. लेकिन अगर तेल को आधे घंटे से ज्यादा बालों में रखा जाएगे तो बालों में रूखी हो सकती हैं जो बालों के लिए सही नहीं होती है. बालों मे तेल केवल आधे घंटे तर लगाना चाहिए.
बालों पर प्रोडक्ट का इस्तेमाल : कुछ लोग ऐसा सोचते है कि अगर बालों में प्रोडक्ट का यूज करने से बालों में शाइनिंग और मजबूती आ जाएगी लेकिन ऐसा नही होता है किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल फायदे के बजाय नुकसान का कारण बन सकता है. बिना जानकारी लिए किसी भी प्रोडक्ट को बालों पर यूज करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
ज्यादा गर्म पानी: सर्दियों में गर्म पानी से बालों को धोते समय एक गलती जानबूझकर की जाती है. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को कमजोर और बेजान बना सकता है. इतना ही नहीं बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं और एक समय पर हेयर फॉल शुरू हो जाता है.
Read also- गोदाम में केमिकल के लीक होने से लगी आग, 3 मजदूरों की मौत
तौलिए से बालों को रगड़ना: गीले बालों को तौलिए से सुखाना कॉमन है पर क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत नुकसान का सबब बन सकती है. बालों को टॉवल से रगड़ने पर वे ड्राई होने लगते हैं और रंगत तक खोने लगते हैं. ऐसा करने से बचें.
हीटिंग टूल का यूज: बालों को धोने के बाद इन पर हीटिंग टूल जैसे ड्रायर से इन्हें सुखाना या सेट करना अब कॉमन है. ये जानते हुए भी कि हेयर ड्रायर बालों के लिए खतरा है फिर भी इससे हेयर को स्टाइल किया जाता है..Hair Care Tips