भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास का आज आखिरी दिन

Rajasthan: Today is the last day of India-US joint military exercise, Bikaner, India-US Joint Exercise 2024, Mahajan Field Firing Range, Air Force, Apache, LCH and Army Helicopter Rudra, US Mobility Artillery Rocket System, #bikaner, #indian, #america, #mahajan, #firing, #usa, #helicopter, #mobility, #rajasthan, #RajasthanNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Rajasthan: राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 20वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास शनिवार यानी की आज 21 सितंबर को खत्म होगा। 9 सितंबर को शुरू हुए इस अभ्यास में 9 राजपूताना राइफल्स और अलास्का के 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की 1-24 बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया। ये अभ्यास हर साल अमेरिका और भारत में आयोजित किया जाता है। संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में दोनों सेनाओं की सैन्य ताकत को बढ़ाना है। Rajasthan:

Read Also: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेज, ट्रैफिक इंतजाम के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं रोड जंक्शन

भारतीय सैनिकों का कहना है कि ये भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-2024 का 20वां एडिशन है। ये नौ सितंबर को शुरू हुआ और 22 सितंबर को खत्म होगा। इसका वैलिडेशन फेज 19 सितंबर से शुरू हुआ और ये कल खत्म होगा। इस अभ्यास में सर्वश्रेष्ठ सेनाएं हैं। ये दूसरे देश की सर्वोत्तम तकनीकों को सीखने का मौका है। ये दोनों सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण था। इसमें दोनों सेनाओं के 600 सैनिकों ने हिस्सा लिया और ये एक बड़ा अभ्यास था जो पहली बार आयोजित किया गया था।

Read Also: गधे की मौत पर मुआवजे की मांग, 65 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अमेरिकी सैनिकों का कहना है कि हमने भारतीय सेना के साथ काम करते हुए और कमांड पोस्ट अभ्यास, फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास और लाइव फायर अभ्यास के रूप में इंटर-ऑपरेबिलिटी को हासिल करते हुए बहुत कुछ सीखा। ये एक बेहद फायदेमंद अनुभव था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *