Buxar donkey killing case: बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर करंट लगने से गधे की मौत पर हंगामा करने और तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई को रोकने के आरोप में 65 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को कहा कि गधे की मौत के बाद इलाके के चकौदा पावर ग्रिड स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और मुआवजे की मांग करने लगे। कुछ ग्रामीण पावर ग्रिड कार्यालय में घुस गए और इलाके की बिजली बंद कर दी.Buxar donkey killing case
Read also- केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
बता दें कि रामपुर गांव में करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और विरोध करने के लिए बिजली विभाग पहुंचे।इस दौरान हुए हंगामे के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बिजली काटने और सरकारी कर्मचारियों को काम करने से रोकने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने 65 गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Read also- केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के तीन घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी।कुछ ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।