Rajkot: गुजरात(Gujarat) के राजकोट (Rajkot) गेम जोन में शनिवार को लगी आग मामले में बार एसोसिएशन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है। इस हादसे में बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी।
Read Also: Panchaayat: खत्म हुआ इंतजार, 28 मई को आने वाला है वेब सीरीज “पंचायत” का प्रीमियर, सीजन 4 का भी काम शुरु..
राजकोट बार एसोसिएशन ने हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन के सचिव पी. सी. व्यास ने कहा कि इस हादसे की एफआईआर में धारा 285, 120बी और 420 जोड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष मदद मांगता है तो वो बार एसोसिएशन मुफ्त में उनकी कानूनी मदद करने के लिए तैयार है।
Read Also: Army: सेना का ग्रीन हाइड्रोजन बस के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ करार
राजकोट बार एसोसिएशन पी. सी. व्यास, सचिव ने कहा कि राजकोट बार एसोसिएशन ने यहां पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम अरेंज किया है और जो मृतक हैं उसके परिवारजनों के प्रति शोक प्रकट किया है और मृतक के परिवारजनों को जो-जो भी मृतक गुजर गए हैं, उसको श्रद्धांजलि दी है, उसके परिवार को सांत्वना भेजी है आज और राजकोट बार की ओर से पुलिस कमिश्नर को भी आज एक पत्र लिखकर इसमें 285, 120बी, 420 ये सब कलम (धारा) एड करने का पत्र लिखने जा रहे हैं हम और फरियाद पक्ष ने राजकोट बार को विनती की तो हम उनकी मदद के तौर पर एक भी पैसा नहीं लेंगे और पीड़ित पक्ष की मदद करने के लिए सरकार के साथ हम मदद करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter