नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में बयान दिया, उन्होनें बताया की जनरल रावत अपने तय दौरे पर थे, बुधवार को 11.48 पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12:08 पर अपना नियंत्रण खो दिया और उसके बाद में कुछ लोगों ने इस हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा, फिर स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंच गया, उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला गया, उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया, हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई, राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर संवेदना प्रकट की ।
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर समेत कई पदाधिकारी मौजूद हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में बयान देंगे, रक्षामंत्री संसद में बताएंगे कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का यह चॉपर कैसे क्रैश हुआ और लोकसभा में 12:15 पर बयान देंगे।
READ ALSO भारत के केवल तीन पड़ोसियों को मिला निमंत्रण !
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी गुरुवार को सुबह कुन्नूर पहुंचे। इसके बाद वह वायुसेना का एमआई-17 क्रैश होने वाली जगह का दौरा किया, इसी जगह बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हुआ था और इसके अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की भी मौत हुई थी, वायुसेना प्रमुख चौधरी के साथ तमिलनाडु के डीजीपी सी. सिलेंद्र बाबू भी मौजूद थे।
इससे पहले राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया, बुधवार को उन्होंने कहा कि उनका असामयिक निधन सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, राजनाथ सिंह ने कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की है, रक्षामंत्री ने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के संवेदना भी व्यक्त की ।
कुन्नूर में हादसे का शिकार हुए एमआई-17 में देश के पहले सीडीसी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे, उनका चॉपर लैंड करने से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा, शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कल पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में हादसे के बारे में जानकारी दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
