राज्यसभा का कल से दो दिवसीय विषय-बोध कार्यक्रम का शुभारंभ होगा

Rajya Sabha:

Rajya Sabha: राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ “डिजिटल और पर्यावरण-अनुकूल (डिजी-को)” विषय पर विषय-बोध कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।राज्य सभा के वरिष्ठ सदस्य नए सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे।राज्य सभा के वर्तमान अनुभवी सदस्य दो दिवसीय विषय-बोध कार्यक्रम में, जिसका राज्य सभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ कल उद्घाटन करेंगे, संसद और विशेष रूप से राज्य सभा की प्रक्रियाओं और कार्यकरण के संबंध में नए सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे।

Read also-ओडिशा में आलू के बढ़ते दाम पर, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीएम ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी

राज्य सभा सचिवालय 27 और 28 जुलाई, 2024 को राज्य सभा के नवनिर्वाचित/नाम-निर्देशित सदस्यों के लाभार्थ दो दिवसीय संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। दो दिवसीय विषय-बोध कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सभा के माननीय उपसभापति हरिवंश के स्वागत भाषण से होगी। राज्य सभा के वरिष्ठ सदस्य, सस्मित पात्रा ‘विधि-निर्माण प्रक्रिया’ विषय पर बोलेंगे; एस. निरंजन रेड्डी ‘संसदीय विशेषाधिकार’ पर बोलेंगे; देरेक ओब्राईन ‘संसदीय युक्तियां’ पर बोलेंगे; राकेश सिन्हा भूतपूर्व संसद सदस्य ‘राज्य सभा:  भारतीय राजव्यवस्था में इसकी भूमिका और योगदान’ पर बोलेंगे; माननीय उपसभापति, हरिवंश ‘संसदीय राजनय सहित संसदीय कार्यवाही में भाग लेने के लिए माननीय सांसदों से अपेक्षाएं’ पर बोलेंगे; नारायण दास गुप्ता ‘राजनीति में आचार संहिता : सदस्यों के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ पर बोलेंगे; डा. फौज़िया खान ‘प्रश्न काल’ पर बोलेंगी और तिरुची शिवा’समिति प्रणाली’ पर बोलेंगे।

Read also-खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलपिंक का आगाज आज, उद्घाटन समारोह से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

 पी.सी. मोदी, महासचिव राज्य सभा राज्य सभा सचिवालय का सिंहावलोकन प्रस्तुत करेंगे। राज्य सभा सचिवालय में सचिव  रजित पुनहानी, ‘संसद सदस्य वेतन, भत्ता और सुविधाएं’ पर बोलेंगे, जबकि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में सचिव डा. सौरभ गर्ग, ‘संसद सदस्य–स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’ पर बोलेंगे; डा. वंदना कुमार, अपर सचिव (मानव संसाधन) ‘राज्य सभा के समारोहों, कार्यक्रमों और सुविधाओं की जानकारी’ पर बोलेंगी। डा. कुशल कुमार पाठक, संयुक्त सचिव (प्रणाली और क्षमता निर्माण प्रभाग) और सीआईएसओ ‘प्रौद्योगिकी  और साइबर सुरक्षा’ पर बोलेंगे।  पी.सी. मोदी विषय-बोध कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान धन्यवाद ज्ञापन भी करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *