(अजय पाल)Rakhi Sawant Umrah:ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से आदिल खान दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आदिल खान 6 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं और आते ही उन्होंने अपनी पत्नी राखी सावंत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए वहीं आरोपो पर पलटवार करते हुए राखी सावंत ने भी अपने पति आदिल को लेकर कई तरह की बातें की राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिल के खिलाफ कई सबूत मीडिया को दिखाए हैं दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच खबर आयी कि कि राखी सावंत उमराह करने जा रही हैं।
वीडियो वायरल –आपको बता दें कि आदिल खान दुर्रानी, शर्लिन चोपड़ा और राजश्री मोरे के आरोपों के बीच राखी सावंत अब उमराह करने जा रही हैं।राखी सावंत का फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह हिजाब पहनकर उमराह जाने के बारे में बता रही हैं।इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि वो अपने लिए और सभी के लिए वहां पर जाकर दुआ मांगेगी।राखी सावंत का फ्लाइट के अंदर का वीडियो देख लोग हैरान हो गए हैं वायरल हो रहे वीडियो में राखी ने हिजाब पहन रखा है और ब्लैक कलर के सनग्लासेस कैरी किए हुए हैं। राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं- मैं बहुत खुशनसीब हूं कि पहली बार मैं आज उमराह जा रही हूं।मेरा बुलावा आया है। मैं बहुत खुश हूं।आप सब मुझे दुआ में रखें और मैं आप सबके लिए दुआ करूंगी।
राखी ने दरगाह पर चढ़ाई चादर- उमराह में रवाना होने से पहले राखी सावंत ने दरगाह पर चादर भी चढ़ाई थी। उन्होंने वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- झूठ का पहाड़ इन लोगों ने चारों तरफ से डाला है,अपनी शांति के लिए चादर चढ़ाने आई हूं।मैं विश्वास करती हूं कि अल्लाह मेरी दुआ कबूल करेंगे।
फैन्श का रियक्ट- एक यूजर ने लिखा-प्लीज दीदी अब वापस मत आना वहीं अन्य यूजर ने लिखा -100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,वहीं अन्य यूजर्स लिखते है इंडियन चांद पर पहुंच गया और यहां राखी का ड्रामा खत्म नहीं हो रहा है।राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल जेल से बाहर आ चुके हैं और तब से ही वह लगातार अलग-अलग मीडिया पोर्टल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं।इस दौरान आदिल खान ने राखी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए है आदिल ने राखी पर मुस्लिम धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि वे कोई नमाज नहीं पढ़ती थीं।अब हाल ही में आदिल पर राखी सावंत का भी गुस्सा फूट गया हैं।
आदिल पर लगाए गंभीर आरोप- उन्होंने आदिल को खूब खरी-खोटी सुनाई है।राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा आदिल ने मेरे कान के पास ऐसे गन रख दी थीं मेरे पास वीडियो है और बोला था कि मै परेशान हो गया हूं शैली से,मै परेशान हो गया हूं मैसूर वालों से,मै परेशान हो गया हूं अब्बास भाई से सब मेरा जीना हराम कर रहे हैं तुम मुझे मुबंई बुला लो मै तुम्हारा शौहर हूं,तुम अपनी शौहर की बात नहीं मानोगी तो जह्नुम में जाओगी.तुमने इस्लाम अपनाया है।राखी सावंत ने आदिल खान पर पर घरेलू हिंसा और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
