Raksha Bandhan: कल यानी की 9 अगस्त को सावन का अंतिम दिन है और इसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहनों की हर बुरी नजर से बचाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजार खूबसूरत पैकेजिंग में बारीकी से अलग-अलग थीम पर तैयार की गईं राखियों से भर गए हैं।
Read Also: इंदौर में बन रही 40 इंच लंबी और 40 इंच चौड़ी राखी, भगवान खजराना गणेश को जाएगी बांधी
कुछ दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी की वजह से ग्राहकों की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन हर अंदाज और हर कीमत की राखियां बिक रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस साल कार्टून थीम वाली राखियां खास तौर से बच्चों को पसंद आ रही हैं। कुछ लोगों को भले ही ऑनलाइन राखी खरीदना ज्यादा सुरक्षित लगता है लेकिन कई खरीदारों का कहना है कि वे त्योहारों के उत्साह में डूबने और बेहतर कीमतों के लिए मोलभाव करने के लिए बाजार जाना पसंद करते हैं। Raksha Bandhan
Read Also: अमेरिकी टैरिफ लागू होने से UP के फिरोजाबाद में कांच उद्योग पर भारी संकट
ग्राहकों का कहना है कि राखियां तो बहुत सुंदर हैं और रक्षाबंधन का फेस्टिवल ही ऐसा लगता है कि हम स्पेशियली ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते थे, बट एक त्योहार की फील लेने के लिए हम स्पेशियली मार्केट आए हैं और बहुत ही मॉर्डन तरीके की, बहुत अच्छी-अच्छी राखियां भी हैं, पर मेरा मन था कि पुरानी राखियां भी थीं जिस पर फोम लगा रहता था और बाकी चीजें, वो भी मुझे बहुत लगती हैं लेने के लिए लेकिन वाइब इज वैरी गुड एंड आई रियली लुकिंग फॉरवर्ड टू बाय सम गुड राखीज। Raksha Bandhan