Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर UP में महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी फ्री बस सेवा

Raksha Bandhan: On the occasion of Raksha Bandhan, women will get free bus service for 24 hours in UP

Raksha Bandhan: योगी सरकार इस बार भी रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को उपहार देने जा रही है। यूपी सरकार 19 और 20 अगस्त तक यहां मुफ्त बस सेवा देगी, ताकि बहनों का सफर आरामदायक और आरामदायक हो। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक विशेष ट्रेनों की सुविधा भी मिलेगी। रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बस और सिटी बस में सफर करने पर किराया नहीं देना होगा। यह बस 18 अगस्त रात 12 बजे से चलेगी और 19 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री सेवा देगी। महिलाओं को इस दौरान बस का किराया नहीं देना होगा।

Read Also: kolkata Rape Murder: कोलकाता रेप मर्डर कांड को लेकर पूरे देश के डॉक्टर्स में रोष, सरकार से कर रहे ये मांग

इसके साथ ही आपको बता दें कि CM के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी।

Read Also: Paris Olympics: विनेश फोगाट पेरिस से पहुंचीं दिल्ली एयरपोर्ट, अपनों को देख फूट-फूटकर लगीं रोने

बता दें कि 15 अगस्त से, रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश से दिल्ली की एक खास ट्रेन शुरू हो गई है। 19 अगस्त तक ये ट्रेनें चलेंगे। 19 अगस्त तक, भारतीय रेलवे बोर्ड ने 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इन खास ट्रेनों को आने और जाने दोनों रूटों पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन अलीगढ़ से प्रयागराज और प्रयागराज से अलीगढ़ जाती है।15 अगस्त को शुरू हो चुकीं विशेष ट्रेनें तीन फेरे के साथ 20 अगस्त तक चलती रहेंगी। 20 अगस्त तक दो अलग-अलग स्पेशल ट्रेन दिल्ली से अलीगढ़ और दिल्ली से प्रयागराज तक चलेंगे। फिलहाल, आप भारतीय रेलवे से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *