(अजय पाल): 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । जिसको लेकर अभी से भव्य तैयारी की जी रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है. 11 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान की शुरुआत आज यानी शुक्रवार 12 जनवरी से हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने खास संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास संदेश में कहा कि, “आज से मैं 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं.”
Read also-भगवान राम के अभिषेक में भाग लेने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का चयन
उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना काफी मुश्किल है. बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान होंगे और राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

विशेष अनुष्ठान आरंभ किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल अकांउट पर लिखा, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

