( सत्यम कुशवाह ), राजस्थान- देश और दुनिया में आज अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जश्न का माहौल है। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी के कर कमलों के द्वारा राम मंदिर में आज रामलला विराजमान हो गए हैं। इसी खुशी को हर कोई अपने-अपने अंदाज में जाहिर कर रहा है। देश के फौजी भी इस उत्सव को मनाने में पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी इस आयोजन को यादगार बनाते हुए और अपनी खुशी जाहिर कर हवन-पूजन, राम भजन और भंडारा किया है। वहीं राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी आत्मीय संदेश देते हुए जय श्रीराम कहा है।
आपको बता दें, 815 कॉम्बैट इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कैंप, सूरतगढ़ – राजस्थान में भी देश के फौजियों ने अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया। हमारे फौजी भाइयों ने भी मंदिर में हवन पूजन कर राम भजन किया और भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा कि “आनंदित अवधपुरी, सरयू हरषाई। रघुराई के दिव्य दर्शन की बेला आई।। सदियों के संघर्ष और लंबी प्रतीक्षा के बाद मानवता के आदर्श, मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम पुनः अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हुए है। इस पावन, ऐतिहासिक व अभूतपूर्व उपलक्ष्य पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मेरा आत्मीय संदेश :- जय श्रीराम ”

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

