Ramnagari: भगवान राम की नगरी में सावन के चौथे सोमवार पर लोगों की आस्था भरी हुई है। रामनगरी में, आसपास के जिलों के अलावा, बहुत से लोग भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं। सुबह 4 बजे से अयोध्या के शिवालयों में दर्शन पूजन का दौर जारी है। श्रद्धालु सरयू नदी के स्नान घाटों पर स्नान कर शिवालयों की ओर बढ़ते हैं।
Read Also: Kolkata doctor rape case: RG कर कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया इस्तीफा
बता दें कि प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक उपाय किए हुए हैं। विशेष सुरक्षा योजना बनाने के लिए छोटे-छोटे बैरिकेड लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह में जाने के लिए एक मार्ग बनाया गया है, जो मंदिर की क्षमता के अनुरूप है। और मेला क्षेत्र की CCTV से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जो श्रद्धालु दूर- दूर से आ रहे है उनको कम से कम सुविधा हो इसके लिए भी प्रशासन ने इंतजाम किए हुए है। और श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
Read Also: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया लाखों के मुआवजे का ऐलान
इसके साथ ही रामनगरी मे पहुंचे श्रद्धालु प्रशासन व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी कर रहे है। और खुशी से झूम रहे है। रामनगर में सावन का प्राचीन मेला चल रहा है। रामनगर के मठ मंदिरों से लेकर घाटों तक बहुत से लोग जाते हैं। श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार पर रामनगर के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। सुबह से ही भगवान राम के पुत्र कुश ने स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन का कार्यक्रम शुरू होता है, और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

