Ramnavami: भगवान राम के जन्मदिवस यानी रामनवमी से पहले अयोध्या में विशेष व्यवस्थाएं और सजावट की जा रही है। त्योहार के मौके पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रामनगरी में पहुंचने की उम्मीद है। जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट लगातार इस कोशिश में जुटा है कि रामनवमी के खास मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या भी खास लगे।
Read Also: नौ देशों के 44 नौसेना कर्मियों को कोच्चि के दक्षिणी नौसेना कमान में दिया गया प्रशिक्षण
मंदिर परिसर को फूलों की सजावट से सजाने के अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। शुक्रवार 4 अप्रैल को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने अपना अनुभव साझा किया। रामनवमी का त्योहार इस साल छह अप्रैल को मनाया जाएगा।
