तेलुगु फिल्मों में कदम रखते ही राशा थडानी ने मचाया धमाल, पोस्टर हुआ वायरल

Rasha Thadani South Debut, #Rasha, #TeluguCinema, #Bollywood, #MoviePoster, #FilmBuzz, #Tollywood, #UpcomingMovies, #CinemaNews, #EntertainmentUpdates, #FilmIndustry,

Rasha Thadani South Debut: दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी हिंदी सिनेमा में डेब्यू के बाद अब तेलुगू सिनेमा की ओर चल पड़ी हैं. राशा की पहली फिल्म निर्देशक अजय भूपति के साथ होने वाली है. अजय ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसका ऐलान किया है. अभिनेत्री राशा थडानी, अजय भूपति की आगामी फिल्म “एबी4” से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जनवरी में अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ से अभिनय की शुरुआत की थी। Rasha Thadani South Debut Rasha Thadani South Debut 

Read also- Black Pepper Benefits: रोजाना काली मिर्च चबाने के जबरदस्त फायदे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे

आपको बता दें कि 20 साल की अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए ये खबर साझा की। इस फिल्म में राशा के साथ जया कृष्णा घट्टामनेनी भी नजर आएंगे, जो इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।अश्विन दत्त द्वारा प्रस्तुत, ये फिल्म चंदामामा कथालु पिक्चर्स के बैनर तले जेमिनी किरण द्वारा निर्मित है।Rasha Thadani South Debut

राशा ने कहा कि वे अपनी “नई यात्रा” शुरू करने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने फिल्म की टीम को उन्हें शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने लिखा कि नई शुरुआत, अंतहीन आभार! मी एंडरी प्रेमा, मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं। इस मौके के लिए @dirajaybhuppati सर को धन्यवाद।

Read also- Tamil Nadu Accident : मेडिकल छात्रों की कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, दो घायल

आगे लिखते हुए कहा कि इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं! #AB4 #TeluguDebut। #AshwiniDutt द्वारा प्रस्तुत। @ckpicturesoffl बैनर के तहत @geminikiran_official द्वारा निर्मित। @vyjayanthimovies आगे लिखा कि एबी4 के अलावा, राशा मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ लाइकी लाइका में भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन सौरभ गुप्ता कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *