( सत्यम कुशवाह ) RBI- भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर देश की जनता को ये जानकारी दी है कि 2000 रुपये के नोटों को बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर कहा है कि विड्रॉल प्रोसेस का तय समय खत्म होने के बाद, रिव्यू के आधार पर 2000 रुपये के नोटों को जमाकर बदलने की मौजूदा व्यवस्था को आगामी 7 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Read Also: Asian Games: रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके साथ ये भी बताया कि प्रचलन में चल रहे 2000 रुपये के 96% नोट वापस आ गए है। फिलहाल 2000 रुपये के नोटों को बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। RBI ने शनिवार को घोषणा की है कि मई 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के 96% नोट वापस आ गए हैं। बैंकों में 2000 रुपये के नोटों को बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। ऐसे नोट इस तिथि तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इससे पहले करेंसी नोट की निकासी समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिए बैंकों को सलाह दी गई थी कि वे 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोटों के लिए विनिमय सुविधा दें।
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक 2000 रुपये के बैंकनोट के रूप में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये प्रचलन में थे। जिनमें से 3.42 लाख करोड़ रुपये 29 सितंबर, 2023 तक वापस आ गए हैं। शेष 0.14 लाख करोड़ रुपये अभी बाहर हैं जिनको बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
