RBI जल्द लॉन्च करेगा अपना पायलट प्रोजेक्ट, अब आसानी से मिल सकेगा लोन

RBI ULI System: RBI will soon launch its pilot project, now you will be able to get loan easily, ULI, Unified Lending Interface, ULI for taking loans, RBI Loan UPE like system, ULI Loan System, RBI Loan System, RBI Governor, Shaktikanta Das, ULI, Unified Lending Interface, ULI for taking loans, RBI Loan UPE like system, ULI Loan System, RBI Loan System, RBI Governor, #upi, #UPIPayments, #RBI, #banking, #loans, #homeloans, #goldloan, #VEHICALLOAN, #rbiloan, #RBIGovernor, #UPES, #upisystem, #unifiedlendinginterface-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

RBI ULI System: आजकल लोगों की जितनी जरूरतें बढ़ रही हैं उतनी उनकी आमदनी नहीं होती है। ऐसे समय में लोन लेना या फिर कर्ज लेना अधिकतर लोगों के जीवन में एक बहुत बड़ी जरूरत बन गया है। बहुत से लोग होम लोन, गाड़ी का लोन और इतना ही नहीं बल्कि कई लोग बड़े शहरों में रहने के लिए भी लोन का सहारा लेते हैं। ऐसे में कई चाइनीज इंस्टेंट लोन एप हैं जो आसानी से लोन दे देते हैं लेकिन उस लोन का ब्याज भी अधिक होता है और ब्याज वसूली करने का तरीका भी बहुत खतरनाक होता है।

Read Also: BJP का 12 घंटे बंगाल बंद शुरू… बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि इन कंपनियों से आसानी से लोन मिल जाता है इसी वजह से लोग इस तरह के लोन को लेने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि यह कितना खतरनाक हो सकता है। इस तरह के लोन से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने एक नई व्यवस्था लाने का फैसला लिया है। यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस नाम के इस फटाफट लोन सिस्टम से आपको आसानी से लोन मिल सकता है। इस लोन सिस्टम की खास बात यह है कि आपको लोन लेने के लिए बैंकों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। RBI ने इस लोन के सुरक्षित और तेज प्रक्रिया से होने का दावा किया है।

जल्द लॉन्च होगा ULI-  RBI ने लोन लेने के लिए प्लेटफार्म को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के पायलट प्रोजेक्ट पर पिछले 1 साल से काम चला हुआ है और यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा हो जाएगा। जैसे फोन पे, गूगल पे UPI बेस्ड प्लेटफॉर्म हैं वैसे ही ULI भी लोन देने वाले लेंडिंग बेस्ड ऐप है जिससे आसानी से लोन लिया जा सकता है। ULI के द्वारा आप घर बैठे ही लोन पा सकते हैं।

Read Also: BJP सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने की कार्रवाई की मांग

ULI से लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की डिजिटल रिकॉर्ड के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी ली जाएगी। इस प्लेटफॉर्म पर लोन लेने वाले व्यक्ति की जानकारी के साथ-साथ उसकी भूमि का डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। ULI की मदद से आवेदनकर्ता के पुराने कर्जे का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखिएगा कि ULI इस बात की गारंटी नहीं देता है कि किसी बैंक से आपको लोन मिलेगा यह केवल लोन पाने की प्रक्रिया को आसान बना देता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *