Kerala Rains:केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य सरकार ने सोमवार को इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर शुरू किए हैं। सरकार ने इसे लेकर जिला कलेक्टरों और तालुक दफ्तरों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि छुट्टियों में दक्षिणी राज्य में आने वाले सैलानियों को बारिश की जानकारी देने के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
Read also- Supreme court: संसद से पारित नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सरकार ने भूस्खलन के खतरों को देखते हुए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। (The government has implemented strict rules in view of the danger of landslides.)के. राजन ने बताया कि जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर पहाड़ी इलाकों में रात में यात्रा पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।भारी बारिश की वजह से सोमवार को केरल के कई इलाकों में जल भरने, पेड़ टूटने और बिजली के तारों के टूटने की खबरें सामने आईं हैं।
Read also- आरक्षण को लेकर भावुक हुए रणदीप सुरजेवाला – पीएम मोदी पर की ये टिप्पणी !
मौसम विभाग ने रविवार को केरल के चार जिलों – पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और अलाप्पुझा के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। (The Meteorological Department on Sunday issued a red alert for four districts of Kerala )इन जिलों में 21 मई तक भारी बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने मंगलवार तक तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।राजस्व मंत्री ने कहा, “सभी जरूरी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से सभी कलेक्टरेटों और तालुक कार्यालयों में 24×7 आपातकालीन संचालन केंद्र खोले गए हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter