BJP on Congress: BJP ने UP के पूर्व DGP के लेख का हवाला देकर आज विपक्ष और खासतौर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है। BJP सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ट्रंप पर हमले का जिक्र कर PM मोदी पर आक्रमण टिप्पणियों का मुद्दा उठाया है। साथ अमेरिका में पिछले हफ्ते चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए। ट्रंप पर किए गए हत्या के प्रयास की भारत में भी निंदा की गई। ट्रंप पर हुए इस हमले के बाद अब BJP ने PM मोदी पर किए गए आक्रमण टिप्पणियों का मुद्दा उठाया है।
Read also-गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, सूरत से 51.4 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद
धांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया दी- UP के पूर्व DGP के लेख पर BJP सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज देश के एक अंग्रेजी अखबार में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ IPS अधिकारी ने लेख लिखा है। लेख में उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी वर्तमान वैश्विक गतिविधियों और उनके भारत पर पड़ने वाले प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है। आप जानते हैं कि एक-डेढ़ साल पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।सुधांशु त्रिवेदी ने आगे लेख में उन्होंने कहा है कि हिंसा और हत्या को भड़काने वाली ऐसी प्रवृत्तियां ऐसे बयानों से प्रेरित होती हैं, जिसमें राजनीतिक दल अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए ‘हिंसा’ और ‘हत्या’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है कि हिंसा के लिए उकसाने वाले ऐसे शब्द और भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई बार PM मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अगर आप लोकसभा में विपक्ष के नेता बन गए हैं, तो थोड़ी परिपक्वता दिखाएं। इसलिए, मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करना चाहूंगा कि ‘हिंसा’, ‘हत्या’, ‘किसी के प्रति आक्रमण’, ‘मारना-पीटना’ और ‘कब्र खुदेगी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
Read also-नीट-यूजी फिर कराने के लिए ठोस आधार होना चाहिए- Supreme Court
राजनीतिक गरिमा बरकरार रखनी चाहिए- इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी विपक्ष को घेरा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। PM मोदी के लिए विपक्ष की तरफ से जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, वह चिंताजनक है। हिंसा और हत्या जैसे शब्द सीधा परिणाम देते हैं। यह समाज में चिंता उत्पन्न करते हैं। विपक्ष को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्हें अपनी राजनीतिक गरिमा बरकरार रखनी चाहिए। वही पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कई बार राहुल गांधी भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे देते हैं। लोकतंत्र में आपको असहमति का अधिकार है, लेकिन इतनी मर्यादा होनी चाहिए कि हिंसा में किसी राजनेता को निशाना न बनाया जाए।