(दिनेश कुमार): महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम ने बड़ी राहत दी है। मौसम में ठंडक बढ़ते ही सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले सब्जियों के दाम कम हुए हैं। थोक मंडियों के साथ फरीदाबाद शहर के सब्जी बाजारों में भी सब्जियों के दामों में काफी गिरावट रही। पिछले कुछ सप्ताह से हरी सब्जियां महंगाई की वजह से आम उभोक्ताओं की पहुंच से दूर होती जा रही थीं।
मौसम में अब ठंड है। इसके असर से सब्जियों के उत्पादन व मंडियों और बाजारों में आवक बढ़ने से सभी तरह की सब्जियों के दाम कम हो गए हैं। अधिक उत्पादन से उनके खराब होने की आशंका रहती है। लिहाजा व्यापारी कम दाम में सब्जियों को बेच रहे हैं। इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
वहीं दुकानदारों का कहना है की उन्हें रेट के साथ समझौता कर अपना माल खपाने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसान कम भाव पर सब्जियां बेच रहे हैं। ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं। लोकल आवक बढऩे से सब्जियों की कीमत भी दिन-प्रतिदिन कम हो रही है। सब्जी व्यापारी अमर प्रजापत ने बताया कि ठंड में लोकल आवक बढ़ जाती है। ठंड में किसान ज्यादा दिन तक सब्जियां नहीं रख सकते हैं, सर्द मौसम में सब्जियां काली व खराब हो जाती हैं।
Read Also: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशांन सिंह का सरदार संदीप सिंह मामले को लेकर बयान
दुकानदारों का कहना है की पल-पल बदलते मौसम की वजह से सब्जियों में दाम कम हुए हैं। आने वाले समय में कीमत में और गिरावट आएगी। ग्राहक बहुत खुश है क्योंकि पहले के मुताबिक 700-800 रुपए की सब्जियां ले जाते थे अब सब्जियां सस्ती हो गई है अब तो ढाई सौ में हफ्ते की सब्जी ले जाते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
