शरीर में छोटे छोटे बालों का होना तो आम बात है जो कि ये कुदरती देन है लेकिन कभी कभी हमारी बॉडी में हारमोन्स की वजह से अनचाहे बाल निकल आते हैं जो हमारी खूबसूरती को भद्दा कर देते है। जिनसे बचने के लिए साथ पार्लर से भी ट्रीटमेंट लेने लग जाते है। तरह तरह के केमिकल्स से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने लग जातें है, जो कि ये ब्यूटी प्रोडक्टस खतरनाक भी साबित हो सकते है। तो आज हम शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के लिए बताने जा रहे है घरेलू और नेचुरल उपाय …
बेसन और गुलाब जल
जब भी स्किन से जुड़ी होम रेमेडीज की बात आती है तो घर के किचन में रखा बेसन जरूर शामिल होता है। अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से पेस्ट इसका बना लें। अब इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक अपने फेस पर लगाकर रखें।
आलू और दाल का फेस पैक
दो चम्मच मसूर की दाल को रात में भिगोकर रख दें और सुबह इसे अच्छी तरह मिक्सी में पीस लें। दाल के साथ आलू को भी मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। अब इसमें हॉफ टी स्पून लेमन जूस और एक चम्मच शहद डाल दें। इस आलू और दाल के पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने दें। पैक सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पैक निकालें। धीरे-धीरे आपके बाल हटने लगेंगे।
ओट्स और केले का उबटन
ओट्स खाने में जितना फायदेमंद है उतना ही आपकी स्किन के लिए भी बेनिफिशियल है. अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहतीं हैं तो ओट्स और केले का उबटन लगाएं। आपको बता दें कि ओट्स एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच ओट्स और एक पका केला अच्छी तरह से मिला लें। अब इस उबटन को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक इसे फेस पर लगे रहने दें।
Read also:विमान में हुई महिला के साथ शर्मनाक हकरत, आप भी हो जाएंगे हैरान
चीनी, शहद और नींबू
बालों को हटाने के इस उपाय के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच चीनी लें. इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं. चाशनी के गाढ़ेपन को अपनी आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित करने के लिए आप इसमें 3-4 बड़े चम्मच पानी मिला सकते हैं। सामग्री को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि ये एक गाढ़ी चाशनी न बन जाए। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे त्वचा पर लगाएं।
फिटकरी और रोज वॉटर
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच रोज वॉटर लेकर मिलाएं। अब इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने दें। पैक ड्राई होने के बाद हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें। अब ठंडे पानी से धोकर चेहरा पोछ लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

