Republic Day 2025: भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने रविवार यानी की आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश के शक्तिशाली विमानों का प्रदर्शन किया।
Read Also: कर्तव्य पथ पर महिलाओं का दमखम, परेड में टुकड़ियां, झांकियां और बैंड हुए शामिल
बता दें, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की टुकड़ी में चार अधिकारी और 144 कर्मी शामिल थे, जिसका नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर महेंद्र सिंह गराती ने किया। इसके बाद तीन मिग-29 विमानों ने “बाज फॉर्मेशन” में फ्लाई-पास्ट किया।
