Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना में एसएलबीसी सुरंग का एक हिस्सा ढहने की वजह से पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लापता छह लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान रविवार को भी जारी रहा।एसएलबीसी सुरंग के विशेष अधिकारी शिव शंकर लोटेटी ने रविवार को एसएलबीसी सुरंग कार्यालय में बचाव दल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
Read also-छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, PM के कार्यक्रम में जा रही कार नदी में गिरी… 2 की मौत
बैठक के दौरान उन्होंने बचाव कर्मियों को नववर्ष ‘उगादि’ की शुभकामनाएं दीं और त्योहार के दौरान भी अपने परिवारों से दूर रहते हुए बचाव अभियान जारी रखने में उनके समर्पण की तारीफ की।एसएलबीसी परियोजना सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने से इसमें इंजीनियर और मजदूर समेत कुल आठ लोग फंस गए थे।
Read also-Odisha: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, रेल के डिब्बे पटरी से उतरे… एक की मौत
लापता लोगों की पहचान मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), श्री निवास (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू और कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है। ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं। फंसे हुए आठ लोगों में से दो-गुरप्रीत सिंह और मनोज कुमार के शव बरामद कर लिए गए हैं।