जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन शुरू, 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम

RG-Kar Case: Fast unto death of junior doctors started, 24 hours ultimatum given, RG Kar Doctors Protest , RG Kar Hospital junior doctors , RG Kar Hospital updates , RG Kar Doctors fast unto death , RG kar rape murder Case , RG Kar Hospital latest news , RG Kar Hospital Kolkata news , RG Kar Hospital West Bengal news , RG Kar Hospital news, #RGKarCase, #rgkarmedicalcollege, #RGKarProtest, #hospital, #hospitality, #raper, #RapeCase, #LatestNews, #LatestUpdates, #NewsUpdate, #news

RG-Kar Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार शाम को आमरण अनशन शुरू कर दिया। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं। उन्होंने राज्य सरकार को वादे के अनुसार अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इससे पहले डॉक्टर्स धर्मतला में डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरना पर बैठे थे।

Read Also: शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से मराठी में शिक्षा और रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा- PM Modi

एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, राज्य सरकार समय सीमा के भीतर हमारी मांगें पूरी करने में विफल रही, इसलिए हम अपनी मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। इसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जहां हमारे साथी अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हमारे वादे के अनुसार ड्यूटी पर जाएंगे लेकिन हम कुछ भी नहीं खाएंगे। जूनियर डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि वर्तमान में छह डॉक्टर अनशन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दूसरे डॉक्टर्स भी इस प्रदर्शन में जुटेंगे।

Read Also: पश्चिम बंगाल में लड़की का शव मिला, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी जलाई, वाहनों में तोड़फोड़ की

बता दें, डॉक्टरों ने पूर्ण कार्यबंदी वापस लेने के बाद अनशन शुरू किया। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की डॉ. सायंतनी ने बताया हम भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं। हमने 58-59 दिनों तक इंतजार किया और राज्य सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट का प्रतिनिधित्व करने वाले छह लोग, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जा रहे हैं। हमारी लड़ाई पहले दिन से ही अभया के लिए न्याय की रही है। हर डॉक्टर नवरात्रि उत्सव के दौरान लोगों को अपनी सेवाएं देहा, लेकिन हम छह डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *